मोहम्मदाबाद कोतवाली और उसकी चौकी मदनपुर प्रभारियों की तानाशाही दबंगों पर हाथ गरीबों पर दबाव बनाने में माहिर

मोहम्मदाबाद कोतवाली और उसकी चौकी मदनपुर प्रभारियों की तानाशाही दबंगों पर हाथ गरीबों पर दबाव बनाने में माहिर


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश  रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- August 04, 2020 फर्रुखाबाद/मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला तवलदार निवासी अमन कुमार उम्र 14 वर्ष पुत्र विश्वनाथ सिंह बीते दिन 28 जुलाई को अपने खेत से सुबह घास काटकर घर आया था उसी समय गांव के ही दबंग लोग राजीव कुमार लालाराम अभिराज सिंह रविराज सिंह उसके घर पर आए और अमन कुमार को गंदी गालियां देने लगे और कहने लगे कि तू हमारे खेत से घास काट कर लाया है जब उस बच्चे ने मना किया तभी सभी दबंग एकत्र होकर उसे धमकाने लगे तभी अमन कुमार डर गया और अपने घर के अंदर भाग गया दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उसके घर के अंदर घुस गए और उसे खींचकर मारने लगे घर में मौजूद पीड़ित की मां मंजू देवी जो एक पैर से विकलांग है बीते वर्ष मंजू देवी का एक पैर बीमारी के चलते हुए कट गया था वह अपने घर पर थी जब यह लोग उस लड़के को मारने लगे मंजू देवी ने विरोध किया उसी समय दबंग लोग पीड़ित की मां को गंदी गालियों के साथ मारपीट करने लगे दोनों लोगों की मारपीट की और धमकी देते हुए बाहर निकल गए



वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि विश्वनाथ सिंह और उसका लड़का आलोक कुमार खेत पर कुछ कार्य कर रहे थे जब उन्हें इस प्रकरण की जानकारी हुई वह घर पर आए अपनी पत्नी और पुत्र से पूछताछ की दबंगों से भयभीत होकर पुलिस चौकी मदनपुर में प्रार्थना पत्र देने पहुंचे वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई दूसरे दिन पीड़ित का पिता कोतवाली मोहम्मदाबाद प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा वहां पर भी कोई तहरीर नहीं लिखी गई तभी दबंग लोग गांव में चर्चा करने लगे कि चाहे जितना भाग ले पुलिस हमारे फोन पर कार्य कर रही है कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है


जब इस बात की जानकारी पीड़ित परिवार को  हुई तब पीड़ित का पिता भयभीत होकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंच गया उसने पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार मिश्रा को प्रार्थना देकर अपने गंतव्य को वापस लौट आया फिर उसने कोतवाली पहुंच कर चार्ज पर मौजूद प्रभारी अमित कुमार शर्मा को घटना की पुनः फिर जानकारी दी तो उन्होंने पीड़ित के पिता को टरका ते हुए चौकी मदनपुर के लिए भेज दिया जब पीड़ित चौकी पहुंचा फिर भी कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ उसी समय वहां पर मौजूद पत्रकारों को प्रकरण की जानकारी हुई तो उन्होंने कोतवाली प्रभारी अमित कुमार शर्मा से बात की उसी समय श्री शर्मा ने चौकी प्रभारी से मोबाइल फोन से बात की तो तो उन्होंने चौकी भेजने की बात कही पीड़ित का पिता पत्रकारों के सामने हाथ जोड़ते हुए अश्व धारा बहाने लगा तभी पत्रकारों ने चौकी मदनपुर पहुंच कर तानाशाह चौकी इंचार्ज अभय प्रताप सिंह से बात की तो चौकी प्रभारी ने कोई तहरीर नहीं ली उसी समय पत्रकारों ने कहा क्या बात है क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही है इसी बात से आग बबूला होते हुए तानाशाह चौकी प्रभारी पत्रकार को धमकाते हुए बोला तू कौन होता है बाहर निकल इतना ही नहीं दरोगा अपना आपा खोते हुए अपनी सीट से खड़ा हो गया उसी समय एक पत्रकार कार्यालय से बाहर निकल गया उसने अपने मोबाइल फोन से तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद को इस घटना की सारी जानकारी दी कुछ ही समय में चौकी पर पहुंची क्षेत्राधिकारी और उनके साथ कोतवाली प्रभारी अमित कुमार शर्मा को पत्रकारों ने इस समस्या जानकारी दी क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली प्रभारी को फटकार लगाते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जब पीड़ित का पिता कोतवाली पहुंचा तो वहां पर क्षेत्राधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए कोई भी कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित के परिवारी जनों ने कोतवाली प्रभारी और चौकी प्रभारी को दबंगों द्वारा रुपए में खरीदने का आरोप लगाया है कि दबंग लोग गांव में चर्चाएं कर रहे हैं कि कोतवाली पुलिस चौकी पुलिस हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी कोतवाली प्रभारी और चौकी प्रभारी अभय प्रताप सिंह पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे हैं कि दूसरा प्रार्थना पत्र बना कर लाओ जिसमें घर में घुसने की बात को हटा दो तब दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image