लालची ससुराल वालों ने दहेज न मिलने की रंजिश के कारण नवविवाहिता सोनिका को जहर देकर मार डाला

लालची ससुराल वालों ने दहेज न मिलने की रंजिश के कारण नवविवाहिता सोनिका को जहर देकर मार डाला


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश  रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद। लालची ससुराल वालों ने दहेज न मिलने की रंजिश के कारण नवविवाहिता सोनिका को जहर देकर बीते दिन मार दिया। सोनिका जनपद मैनपुरी थाना बिछवां क्षेत्र के गांव किन्हावर निवासी सुचित्र कुमार तिवारी की 20 वर्षीय पुत्री तथा मेरापुर थाना के गांव अर्जुनपुर निवासी अनूप कुमार की पत्नी थी। चाचा सुबोध कुमार ने थाने में तहरीर दी है जिसमें सुबोध ने कहा है कि मैंने अपनी भतीजी सोनिका की शादी 25 फरवरी 2020 को अनूप कुमार के साथ की थी सामर्थ के अनुसार दान दहेज दिया था। तिलक में एक सुपर स्प्लेंडर बाइक किस्तों पर लेकर अनूप को दी थी। दहेज से पति अनूप कुमार सास पुष्पा देवी, एवं ससुर सत्यप्रकाश खुश नहीं थे। रक्षाबंधन पर मेरी भतीजी सोनिका एक घंटे के लिए मायके आई थी। तब उसने बताया की उपरोक्त लोग अतिरिक्त दहेज में एक अपाचे मोटरसाइकिल एवं एक लाख रुपए नगदी की मांग कर आए दिन प्रताड़ित करते हैं। अतिरिक्त दहेज न दिए जाने पर मेरे साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है। इसी को लेकर मेरी भतीजी की बीते दिन पति, सास ससुर ने हत्या कर दी है। घटना की सूचना मुझे बीती रात 9 बजे मेरे रिस्तेदारों ने दी।


सूचना मिलते ही मैं परिजनों के साथ आवास विकास फर्रुखाबाद स्थित केएम द्विवेदी हॉस्पिटल पहुंचा जहां मेरी भतीजी मृत पड़ी मिली। मृतका के पिता सुचित्र कुमार ने फोन पर बताया कि मेरी पुत्री की जहर देकर हत्या की गई है। मेरी पुत्री आत्महत्या नहीं कर सकती थी। मेरापुर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि दहेज हत्या की तहरीर मिल गई है।मृतका के पिता के आने का इंतजार किया जा रहा है पिता के आते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image