कुएं में गिरने से 22 वर्षीय महिला की हुई मौत
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-सिंगरौली जिले के निगरी चौकी अंतर्गत मैरहा टोला की है जहां आज लगभग सुबह 6:00 से 7:00 के बीच में घटी घटना जिसमें कुए का पाट टूटने से कुएं में गिर गई महिला जिस से निकलते ही मौके पर ही हुई मौत घटना स्थल पर पहुंचे निगरी चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ।
मायका पक्ष ने कहा जब तक ऊपरी अधिकारी नहीं आएंगे तब तक नहीं उठेगी लाश जिसके बाद एसडीओपी देवसर आशुतोष दुबे व सरई थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी व नायाब तहसीलदार राजकुमार कोल सहित घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओपी दुबेदी ने बताया जांच की जा रही है जांच उपरांत ही कार्यवाही की जाएगी अभि लाश पीएम के लिए भेज दिया गया।