जिले में आए फिर 9 कोरोना पॉजिटिव और 2 ने जीती कोरोना से जंग

जिले में आए फिर 9 कोरोना पॉजिटिव और 2 ने जीती कोरोना से जंग


आर वी न्यूज़ संवादाता अजय पांडेय जिला सीधी



मध्य प्रदेश जिला सीधी रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा ने बताया कि दिनांक 2 एवं 3 अगस्त 2020 को 11 केस की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 2 लोग दूसरे जिले के निवासी हैं। इनमें से क्रमश: एक शहडोल एवं दूसरा अनूपपुर जिले का है। इन्हें सीधी जिले में इन्हें शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष 9 पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति सीधी जिलावासी है। इनमें से पहला 27 वर्षीय ग्राम भागोहर सेमरिया सीधी से,  दूसरा 28 वर्षीय ग्राम पड़रिया सेमरीया सीधी से, तीसरा 60 वर्षीय वृद्ध वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर सीधी से, चौथा 24 वर्षीय नूतन कॉलोनी वार्ड नंबर 4 सीधी से पांचवा पॉजिटिव केस 19 वर्षीय युवक नूतन कॉलोनी वार्ड नंबर 4 सीधी से, छठवां केस 50 वर्षीय व्यक्ति का जमोड़ी सीधी से, सातवाँ 35 वर्षीय थनहवा टोला सीधी से, आठवां 58 वर्षीय ग्राम जूड़ी सीधी के रहने वाले और नवमा 27 वर्षीय महिला का है यह अर्जुन नगर सीधी की रहने वाली है। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 96 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें से 62 लोगों को कल तक और 2 लोगों को आज, कुल 64 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अभी 31 लोग एक्टिव केस के रूप में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image