जिलाधीश की चेतावनी परीक्षाओं में मिली गड़बड़ी तो जिम्मेदार पर लगेगा राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट बी.एड्. प्रवेश परीक्षा को लेकर डीएम मानवेन्द्र सिंह ने जारी किया सुरक्षा प्लान
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद/जिलाधीश की चेतावनी परीक्षाओं में मिली गड़बड़ी तो जिम्मेदार पर लगेगा राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (एनएसए)
जीआईसी बालिका एवं बालक इण्टर कालेज फतेहगढ़, जीआईसी फर्रुखाबाद व केन्द्रीय विद्यालय बनाये जायेंगे परीक्षा केन्द्र, डीएन डिग्री कालेज में स्थापित होगा कंट्रोल रूम, तीन बार होगा केन्द्रों का सेनेटाइजेशन
फर्रुखाबाद। कोविड-19 के दौरान पहली गतिविधि के रूप में संचालित होने वाली बी. एड्. प्रवेश परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आज जिला स्तरीय आलाधिकारियों के बीच केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिये। कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापना के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल और तीन चरणों में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था हो।
कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम श्री सिंह ने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि कोविड-19 में पहली गतिविधि के रूप में प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थी एक साथ शामिल होंगे। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बी. एड्. प्रवेश परीक्षा में कोविड के दृष्टिगत सभी बचाव नियमों का पालन हो। परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जाये। सभी कर्मी व परीक्षार्थी मास्क लगाकर ही केन्द्रों में प्रवेश करें साथ ही इसका भी ध्यान रखा जाये कि हर परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल और तीन चरणों में सेनेटाइजेशन भी हो। प्रवेश के दौरान सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र व मान्य आईडी अपने साथ लायें।
डीएम ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थापक परीक्षा से पूर्व व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। परीक्षा के दौरान केन्द्र पर यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई सीधे एनएसए की होगी। सभी जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट लगातार भ्रमणशील रहेंगे। जनपद में राजकीय बालिका एवं बालक इण्टर कालेज, जीआईसी फर्रुखाबाद व केन्द्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में दो पाली में परीक्षा कराई जायेंगी। बी. एड्. प्रवेश परीक्षा में जनपद में कुल 2100 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि डीएन डिग्री कालेज में परीक्षा कंट्रोल रूम बनाया जाये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्टेªट, एसडीएम सदर, डीआईओएस, डीपीआरओ, तहसीलदार सदर, ईओ नगर पालिका सहित केन्द्र व्यवस्थापक व पर्यवेक्षक मौजूद रहे।