दो कुंतल मिलावटी खोये के साथ तीन व्यापारियों को पुलिस ने धर दबोचा ,सूचना पर पहुंचे खाद्य निरीक्षक ने खोया के नमूने लिये और खोये को थाने के सामने जमीन में गडवा दिया।

दो कुंतल मिलावटी खोये के साथ तीन व्यापारियों को पुलिस ने धर दबोचा ,सूचना पर पहुंचे खाद्य निरीक्षक ने खोया के नमूने लिये और खोये को थाने के सामने जमीन में गडवा दिया।


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद/राजेपुर थाना पुलिस दो कुंतल मिलावटी खोये के साथ तीन ग्रामीणों को पकड़कर थाने ले आई जहां सूचना पर पहुंचे खाद्य निरीक्षक ने खोया के नमूने लिये और खोये को थाने के सामने जमीन में गडवा दिया। हमारे राजेपुर प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार ने इटावा-बरेली हाई-वे के निकट शक होने पर दो कुंतल खोया पकड़ लिया।



उनके साथ ग्राम बिरसिंगपुर निवासी रवि पुत्र नेकराम, मनोज पुत्र रामदास, रामू पुत्र भूरे निवासी बिरसिंहपुर को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें खोया सहित थाने ले आयी। पुलिस ने खाद्य अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद खाद्य निरीक्षक आशीष वर्मा, विमल कुमार, संतोष वर्मा थाने पंहुचे और पकड़े गये खोये के नमूने भरे। जिसके बाद थाने के निकट उसे जमीन में दबाने के लिए गड्डा खोदकर उसमे पकड़ा गया खोया गडवा दिया गया। उसी दौरान खोया व्यापारी रवि खोया के ऊपर ही बैठ गया और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। पुलिस ने उसे काफी प्रयास के बाद हटाया। जिसके बाद खोया जमीन में गडवा किया गया। इस मौके पर जब थाने में मौजूद खाद्य निरीक्षक से मीडिया कर्मियों ने पकडे गये खोया के सम्बन्ध में जानकारी चाही तो उन्होंने बात करने से इन्कार कर दिया।
थानाध्यक्ष जयंती प्रयाद गंगवार ने बताया कि दो कुंतल खोया पकड़ा गया था उसे सैम्पल कराने के बाद नष्ट कर दिया गया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image