बड़ी खबर- 5 फीट नीचे जमीन में मिला एक व्यक्ति का लाश फिर क्या हुआ ?
संवाददाता-संदीप शाहवाल माडा सिंगरौली
जनपद सिंगरौली म.प्र.रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज - जिले के माडा थाना अंतर्गत बंधौरा चौकी के समीप ग्राम बेतरिया मोहल्ला देवगांव टोल जो कि आज पिपरा कुरूंद निवासी एक केवट जो मछली बेचने का काम करता था जिसकी लाश 5 फीट नीचे गड्ढे में मिली जहां पर पूरी पुलिस फोर्स तैनात थी उसके बॉडी से बदबू आना भी शुरू हो गया था यह घटना लगभग 19 अगस्त की बताई जा रही है बॉडी में मार का निशान दिखा जांच पड़ताल करते हुए एएसपी भी वहां मौजूद रहे और पुलिस प्रशासन काफी दल बल के साथ वहां पर मौजूद रहे यही नहीं ग्रामीणों की संख्या माने तो 500 से ऊपर थी जो सबके बीच में डेड बॉडी का खुलासा किया गया
इस तरह की घटनाएं लगभग चार-पांच और हो चुके हैं
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यहां पर ऐसी वारदात होती रहती हैं लेकिन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने जब हम लोग जाते हैं तो वहां पर रिपोर्ट दर्ज नहीं किया जाता है हम लोगों को डांट फटकार कर वहां से भगा दिया जाता है जिससे ग्रामीण काफी भयभीत और परेशान नजर आए
पुलिस प्रशासन खुलासा का जानकारी देने से किया इनकार
जी हां जब सूत्रों के माध्यम से पता चला कि एक लाश जो कि कीचड़ में गड़ी हुई है और पुलिस प्रशासन यहां पर मौजूद है तो आर वी न्यूज़ के मीडिया वहां पर पहुंच गए लेकिन पुलिस प्रशासन के किसी कर्मी के द्वारा इस अंधी हत्या का कोई खुलासा नहीं किया गया और न हीं कोई विधिवत जानकारी दी गई बल्कि मीडिया को डांट फटकार कर दूर भगाते रहे और उनको न्यूज़ कैप्चर करने से भी रोकते रहे
पूर्व में भी हो चुकी है घटनाएं
जी हम बात कर रहे हैं इस देवगांव टोला में पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसकी हत्या की गुत्थी पुलिस आज तक नहीं सुलझा पाई है जिससे ग्रामीण काफी आक्रोश में नजर आए