अवैध ढोका (पत्थर) ले जाते ट्रैक्टर पकड़ा गया, चोरी सहित खान अधिनियम व मोटरयान अधिनियम की धाराओं में दो गिरफ्तार।
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संपूर्ण जिले में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मोरवा थाना प्रभारी द्वारा ढोका (पत्थर) ले जाते एक ट्रैक्टर को पकड़ा चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
दिनांक 04/08/2020 को देर शाम मोरवा थाना प्रभारी को सूचना मिली की बूढी माई मंदिर की ओर से एक ट्रैक्टर आ रहा है जिसमें कुछ लोड है जिस पर सउनि साहबलाल सिंह को एक टीम के साथ रवाना कर ट्रैक्टर MP 53 M 0834 को पकड़ा जिसे थाने लाकर ड्रायवर बिना रायल्टी एवं किसी भी कागजात के ट्रैक्टर ले जा रहा था जिस पर उसके खिलाफ अपराध क्र.358/2020 धारा 379, 414, 188 भा.द.वि., 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम एवं 130, 177(1),3 मोटरयान अधिनियम कायम किया गया साथ ही एक अन्य आरोपी जो ट्रैक्टर चलवा रहा था पप्पूलाल साहू उसे भी गिरफ्तार किया गया। ट्रैक्टर जिसके नाम पर है उसकी तलाश की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही मे सउनि साहबलाल सिंह, प्रआर डीएन सिंह, संतोष सिंह, राजवर्धन सिंह, अरविन्द चतुर्वेदी, आरक्षक संजय परिहार, भूपेन्द्र सिंह, मआर जयान्जलि दुबे शामिल थे।