विमला यूथ पॉवर जीडीओ संस्था के सदस्यों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रीवा/विमला यूथ पॉवर जीडीओ संस्था के सदस्यों ने खून से पत्र लिखकर जनरल प्रमोशन की मांग की गई थी जिसके चलते श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के द्वारा पूरा किया गया फिर भी छात्र छात्राओं की फीस की मांग की जा रही है जैसे कि आज पूरा देश कोविड-19 महामारी के से जूझ रहा है जिसके चलते आज हर व्यक्ति आर्थिक रूप से परेशान हैं एवं छात्र छात्राओं फीस जमा करने में असमर्थ है
लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों से फीस की मांग की जा रही है जिससे छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि छात्र-छात्राओं की समस्या का समाधान करें समस्त छात्र-छात्राएं यह आशा करते हैं कि हमें इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी से निर्णय से निराशा नहीं होगी मौजूद हमारे युवा साथी (युवा समाजसेवी विमला यूथ पॉवर जीडीओ अध्यक्ष)आकाश गुप्ता नवस्ता एनएसयूआई जिला महासचिव आकाश गौतम छोटू छात्रसंघ नेता नमन मिश्रा गंधर्व सिंह मोनू द्विवेदी सतेंद्र गुप्ता उज्जवल विश्वकर्मा महेंद्र वर्मन दौलत रजक राहुल गुप्ता (कार्यकर्ता सलाहकार)उपस्थित रहे