विमला यूथ पॉवर जीडीओ संस्था के सदस्यों द्वारा आपात परिस्थिति में किया रक्तदान
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- सतना - लगातार विमला यूथ पॉवर जीडीओ संस्था के अध्यक्ष आकाश गुप्ता के द्वारा चलाई गई रक्तदान की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जिला अस्पताल में आज 2 रक्तदान करवाया गया मरीज गीता सेन को 2 यूनिट खून की सख्त जरूरत थी आईसीयू में भर्ती थी जिससे काफी गम्भीर हालात थी तभी हमारे बीच के विमला यूथ पॉवर जीडीओ के सदस्य राम किशोर सिंगरौल बी पॉजिटिव और अंकित सेन ने ओ पॉजिटिव अपना रक्तदान देकर गीता सेन जो एक नया जीवन दिया।
आप दोनो को शुभकामनाएं हमेशा सबकी मदद के लिए आगे रहे।आकाश और राहुल ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।मौजूद युवा समाजसेवी आकाश गुप्ता अक्श नवस्ता, युवा समाजसेवी राहुल गुप्ता,रामकिशोर सिंगरौल,दिलीप सेन,अंकित सेन,मौजूद रहे