तेज बारिश क़े कारण धरासाहि हुआ रिहायशी मकान
संवादाता मुहम्मद आरिफ जौनपुर
जौनपुर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- बदलापुर तहसील क्षेत्र के सिंगरामऊ थाना अन्तर्गत कनकपुर गांव में बीती रात तेज बारिश के दौरान आचानक धरासाही हुआ रिहायशी मकान के मलवे में दब कर घर गृहस्थी का हजारों का नुकसान। मामला सिगरामऊ थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव निवासी कोटेदार राजेन्द्र उपाध्याय अपने कच्चे खपरैल मकान से सटकर पक्के दीवाल पर टीन सेट रखकर अपना जीवन यापन करते थे।जहा बीती रात तेज बारिश के दौरान पक्की दीवाल गिरने से टीन सेट सहित छप्पर गिरने से घर गृहस्थी का सामन मलवे में दब कर काफ़ी नुकसान हुआ है। पीड़ित ने जिसकी सूचना हल्का राजस्व कर्मचारियों को दे दिया है।