सिंगरौली जिले में पहला पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित होने से महकमे में हड़कंप, मोरवा थाने में पदस्थ एक आरक्षक निकला कोरोना संक्रमित
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कोरोना वायरस से सिंगरौली जिले का पुलिस महकमा भी अछूता नहीं रहा। मोरवा थाने में पदस्थ एक आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय बैढन में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। सिंगरौली जिले में पहला पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित होने से महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई है। बीते सप्ताह 6 जुलाई को सिवान बिहार से लौटे आरक्षक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इस बाबत मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आरक्षक अवकाश पर सिवान बिहार गया हुआ था, लौटने पर वह होम कोरोनटाइन था। तबीयत खराब होने पर उसकी जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान वह वापसी हेतु एक बार थाने पहुंचा था, वही 2 दिन थाने के पुलिस बल द्वारा उसके घर में राशन पहुंचाया गया था। फिलहाल पूरी तरह से एहतियात बरतते हुए उसके निवास स्थान चीफ हाउस के समीप के एरिया को कॉर्डनऑफ कर उसे जिला चिकित्सालय में शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है।