सिंगरौली जिले की सरई तहसील के कटई गांव में मिला कोरोना संक्रमित एक ब्यक्ति कटई गांव को घोषित किया गया कंटेन्मेंट छेत्र
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिटर्न विश्वकाशी न्यूज़ RV NEWS LIVE व्यूरो न्यूज़- वैश्विक महामारी कोरोना ने ग्राम कटई में दस्तक दे दी है।जानकारी के अनुसार युवक सरई तहसील अंतर्गत ग्राम कटई का निवासी है । जो दो दिन पहले ही सूरत से वापस लौटा था। जिसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, तो रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।
रिपोर्ट पाजिटिव आने से प्रशासन एवं क्षेत्र में हडकम्प मचा हुआ है, और प्रशासन के आला अधिकारी एसडीएम देवसर , नायब तहसीलदार, चिकित्सा अधिकारी निवास, आर.आई.निवास, पटवारी छमरछ सभी मौके में पहुंच कर कोरोना पॉजटिव पवन कुशवाहा को जिला चिकित्सालय बैढ़न सिंगरौली के लिए भेज दिया गया है एवं कोरोना पॉजिटिव के परिवार को नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर बालक आश्रम पोंड़ी में कोरेंनटीन कर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है।