शहीद लौटन निषाद की पत्नी को मिला चार लाख रुपये का चेक।

शहीद लौटन निषाद की पत्नी को मिला चार लाख रुपये का चेक।


संवाददाता सुबाष यादव प्रयागराज



प्रयागराज 8 जुलाई,2020 रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि गत मंगलवार निज आवास पर शहर पश्चिमी विधायक व कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा ग्राम बक्शी मोढ़ा प्रयागराज में तब्लीगी जमातियों पर टिप्पणी करने के कारण कट्टरपंथी बदमाशों के द्वारा शहीद हुये लौटन निषाद की बेवा पत्नी सविता निषाद को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।


कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मैंने चुनाव में गद्दी को रद्दी बनाने का संकल्प लिया था।विधानसभा शहर पश्चिमी में किसी भी भूमाफिया,लूट, हत्या आदि घटनाओं का अंजाम देने वाला अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। अपराधी को संरक्षण देने वालों पर शिकंजा पुलिस अधिकारी कस कर कठोर कार्यवाही करेगी।अपराधियों को संरक्षण देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा,चाहे कोई भी बड़ा से बड़ा व्यक्ति या पुलिस का भेदिया हो सब पर योगी सरकार कठोर कार्यवाही से नहीं हिचकेंगी। अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे जाना होगा या शहर पश्चिमी छोड़कर चले जाय।आज शहर पश्चिमी का ऐतिहासिक पहचान विकास बन गया है।सविता निषाद के साथ मैं सदैव खड़ा रहूँगा।हर संभव मदद सरकार करेंगी।


इस मौके पर एडीएम नजूल, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष ज्ञान बाबू केसरवानी, समाजसेवी जितेन्द्र बजरंगी, बक्शी मोढ़ा के ग्राम प्रधान मुबारक अली, लेखपाल प्रतीक पाण्डेय,लौटन निषाद के बड़े भाई बिरजू निषाद, समाजसेवी श्यामू भारतीया,धर्मेन्द्र निषाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे !


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image