राजीव गांधी कॉलेज के डायरेक्टर सुनील सिंह की मनमानी का खामियाजा बेवजह एक शिक्षिका का नहीं दे रहे वेतन

राजीव गांधी कॉलेज के डायरेक्टर सुनील सिंह की मनमानी का खामियाजा बेवजह एक शिक्षिका का नहीं दे रहे वेतन


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा




मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली/ नाम तो राजीव गांधी कॉलेज लेकिन संचालक का काम नाम के ठीक विपरीत है। बेवजह की हठधर्मिता,सरहंगता के कारण स्वर्गीय राजीव गांधी का भी नाम मटिया मेट करने में लगे है। मामला बिलौजी स्थित राजीव गांधी कॉलेज का है जहाँ डायरेक्टर सुनील सिंह की मनमानी का खामियाजा बेवहज एक शिक्षिका को भुगतना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगढ़ निवासी रिंकू विश्वकर्मा जो बिलौजी स्थित राजीव गांधी कॉलेज में बतौर शिक्षक करीब 6 महीने तक कार्य की लेकिन जब वेतन देने की बारी आई तो संचालक महोदय द्वारा तारिख पर तारीख दिया जाने लगा जहा परेशान शिक्षका ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर पैसे दिलाने की गुहार लगाई है।



अपनी आदतों से बाज नही आ रहे संचालक


बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों का शोषण करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें साफ-साफ कॉलेज संचालक की लापरवाही और दबंगई सामने आई है। लेकिन ना जाने संचालक महोदय कब ऐसे कृत्य करना छोड़ेंगे। बताया जाता है कि कुछ महीने पहले बरगवां निवासी शिक्षिका भी अपने पैसे पाने के लिए कई जगह आवेदन के माध्यम से गुहार लगाई थी और कुछ महीनों बाद पुनः ऐसा मामला आप सबके सामने देखने को मिला।



नाम बड़े दर्शन छोटे..पैसे नही देने होते तो फिर शिक्षक क्यो


संचालक महोदय जब वेतन देने की हैसियत नही है तो फिर जी का जंजाल क्यो पालते है...? आखिर ये शिक्षक आपके सहारे है लेकिन अहम समय पर आप इनके साथ खड़े न होकर पुलिस कोर्ट कचरी के चक्कर लगाने के लिए मजबूर कर देते है। ऐसे कृत्यों से अपनी तो बेज्जती करवाते ही है लेकिन कॉलेज के नाम से जुड़े उस व्यक्ति के नाम का भी मटिया मेट करने में लगे है जो देश के लिए अनेको आहुति दी।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image