प्रदूषण मुक्त जल का अधिकार का सरेआम उड़ रही धज्जियां कलेक्टर को दिए गए बोतल में भरकर पानी

प्रदूषण मुक्त जल का अधिकार का सरेआम उड़ रही धज्जियां कलेक्टर को दिए गए बोतल में भरकर पानी


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- आखिरकार प्रदूषण मुक्त जल का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार है और कब तक हमारी मौलिक अधिकारों से दूर किया जाता रहेगा आखिर कब ऐसे दिन आएंगे जब हमें प्रदूषण मुक्त जल, वायु और जमीन प्राप्त होंगे  जिला प्रशासन आखिर मौन क्यों है ? वर्तमान समय में जिला प्रशासन से बात करने उपरांत ऐसा प्रतीत होता है  कोरोना जैसे आपदा के आगे कुछ भी नहीं है चाहे वह हमारे अधिकार हो या स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं।



 पर बताते हुए दुख भी हो रहा है कि किस तरह से हमारे सिंगरौली की जमीन के साथ-साथ जल ,वायु दिन प्रतिदिन प्रदूषित हो रहा है जिसका एक उदाहरण विंध्यनगर के अंतर्गत स्थिति तेलगवाँ के निवासियों का है प्रदूषण से हो रही समस्याओं का स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त कर निरीक्षण के लिए वार्ड क्र. 36 पहुंचे जहां देखा गया कि वार्ड में ना तो सही से पीने योग्य पानी! मिल पा रहा है जो पूरी तरह से अपना रंग बदलते हुए पीला हो रहा है, जिसमे स्थानीय लोग शुद्ध खाना - पानी के लिए तरस रहे हैं, रोड की सारी लाइटे खराब व जर्जर हालत में पड़ी हुई है जिसको विभाग के पास देखने का समय तक नहीं है, सड़के टूटी हुई है, नाली पूरी तरह से खुली और बिना गहरी का पड़ी हुई है, उस गरीब मोहल्ले में किसी भी परिवार के एक भी प्रधानमंत्री आवास आवंटित नही किए गए हैं इस तरह से एक ही वार्ड में कई समस्याएं व्याप्त है।आखिर इस तरह की समस्याओं से कब तक दब के रहेंगे क्या किसी को कोई प्रभाव नही पड़ता हमारा समाज कहा जा रहा है?


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image