फर्रुखाबाद - जनधन योजना अंतर्गत खुलवायें जाएँ खाते: जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद - जनधन योजना अंतर्गत खुलवायें जाएँ खाते: जिलाधिकारी


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिहं की अध्यक्षता में जिला सहकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेन्द्र पैसिंया भी मौजूद रहे। जिसमें जिलाधिकारी ने सीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की आम जनमानस को जागरुक कर प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत खाते खुलवायें जाए व उनसे कहा जाए कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 12 रुपयें का सालाना निवेश करने पर दुर्घटना में 2 लाख तक का आर्थिक सहयोग दिया जाता है।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिह ने डा0 राजेन्द्र पैसिंया के साथ बैठक ली। जिसमें जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेन्द्र पैसिंया को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में अभी तक 530976 खाते खुले है। जिसकी संख्या बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। जिले में ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाते खुलवायें जाए। इसके साथ जिले में शहरी आमजन मानस को जागरुक किया जाए। उनके खाते में होने वाले फायदे भी गिनवायें जाए। उनसे कहा जाए कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 12 रुपये ंहमे सालाना निवेश करने होते है। जिस पर हमें सरकार 2 लाख का दुर्घटना बीमा देती है। जिससे अनिश्चित दुर्घटना में सहायता प्रदान की जाती है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image