कोरोना महामारी में माडा पुलिस तारीफ ए काबिल
संवाददाता-संदीप शाहवाल माडा सिंगरौली
जी हम बात करते हैं सिंगरौली जिले के माडा थाना अंतर्गत जो कि माडा पुलिस हर एक दुकानदार को और हर राह चलते राहगीरों को कोरोना से बचने के लिए तमाम तरह के उपाय जैसे बिना वजह बाहर नहीं घूमना मुंह पर मास्क लगाना एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक से डेढ़ मीटर की दूरी को बनाना तमाम तरह की जानकारियां अनाउंसमेंट के माध्यम से और बहुत से पुलिस अधिकारी रोड पर पैदल चलकर कर रहे हैं इस महामारी में माडा पुलिस वालों का बहुत ही अहम भूमिका है अपने जान की परवाह न करते हुए इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोगों को जागरूक कर रहे हैं और यही नहीं समय से दुकानों का खोलना दुकानों को बंद कराने का भी संचालन करवा रहे हैं अगर आज इनकी तारीफ किया जाए तो भी अल्फाज कम पड़ेंगे सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह का इन सब कार्यों में काफी सहयोग प्रदान हो रहा है पूरे ग्रामवासी इनके आभार को व्यक्त करते हैं