खनन कर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने दबोचा
✍ व्यरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद - कायमगंज रिटर्न विश्वक़शी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज् - फर्रुखावाद - कायमगंज फर्राटा भरते हुए खनन कर आ रहे दो बालू भरे ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ना चाहा। एटा क्षेत्र से खनन कर आ रहा एक चालक पुलिस को देख रोड पर बालू पलट कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया। दोनो ट्रैक्टरों को पुलिस कोतवाली ले गई। जनपद एटा क्षेत्र के अलीगंज रोड से वार्डर के गांव ब्राहिमपुर की ओर बालू भरा ट्रैक्टर आ रहा था।
जानकारी पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस को देखकर चालक बालू पलट कर वापस भागने लगा। यह देख पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। जहां एमवी एक्ट में वाहन को सीज कर दिया। एक अन्य मामले के अनुसार गंगा कटरी इलाके सिनौली से एक अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर फर्राटा भरता हुआ पुलिस को आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे कटरी के गांव मोतीनगला के पास रोका। यह देख चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। पुलिस बालू भरे ट्रैक्टर को कोतवाली ले आई।
इंस्पेक्टर डा़ विनय प्रकाश राय ने बताया कि पचरौली निवासी नीरज का ट्रैक्टर है। जो अवैध खनन में काफी समय से लिफ्त है। खनन अधिनिम में मामला दर्ज किया गया है। वही खनन अधिकारी को भी जानकारी दी गई। सूचना पर खनन अधिकारी राजीव रंजन कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने बालू अवैध खनन के संबंध में कार्रवाई की। इंस्पेक्टर ने बताया कि अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।