कच्ची दीवार गिरने से नाबालिक की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम।

कच्ची दीवार गिरने से नाबालिक की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम।


संवाददाता राकेश यादव जौनपुर



जौनपुर केराकत रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- चकसूदी (मथुरापुर) ग्राम में कच्ची दीवार गिर जाने के कारण युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक पंकज कुमार चार बहनों पर अकेला भाई था। कक्षा सातवीं का छात्र व उम्र 15  वर्ष पिता दीप चंद गुप्ता पेशे से मजदूर भूमिहीन व्यक्ति थे। आवास ना होने के कारण लगातार ग्राम प्रधान व अधिकारियों से आवास की मांग करते रहे लेकिन मिला नहीं अधिकारियों ने केवल झूठा दिलासा देकर आवास देने की बात कहते रहे। परंतु मिला नहीं मृतक के पिता कच्ची दिवाल पर छप्पर रख कर रहने को मजबूर था।



जोरदार वर्षा के कारण लगभग 4:00 बजे भोर में अचानक दीवार गिर जाने के कारण युवक की मौत हो गई।और परिवार वालों ने शव को मथुरापुर चौराहे पर रखकर जलालपुर थाना गद्दी मार्ग को किया बाधित। सूचना मिलने पर थाना गद्दी चौकी समेत केराकत कोतवाल विनोद कुमार सिंह हम राहियो के साथ मौके पर पहुंच गए। और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे। परंतु किसी सक्षम अधिकारी के आने तक ही मानेंगे ऐसा कह कर लोग अनशन करते रहें।सूचना पर केराकत के वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि आरडी चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। और मामला को सुने। केराकत तहसील के वर्तमान नायब तहसीलदार हेमंत कुमार बिंद सूचना पर मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार के पिता को दैवी आपदा कोष के तहत ₹400000 मुआवजा एक प्रधानमंत्री आवास देने की बात कह कर लोगों को शांत करवाएं। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये।


 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image