कानपुर की घटना को लेकर एसपी अनिल कुमार मिश्र ने अपने जिले के सभी बॉर्डर पर सख्त से सख्त चेकिंग करने के आदेश दिए
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश- कानपुर की घटना को लेकर दिल्ली रोड ब्राहिमपुर बार्डर पर पुलिस ने चेकिंग की। वहां हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। वही कंपिल में बदायूं, एटा, कासगंज वार्डर पर भी नाकेबंदी रही। कानपुर में बदमाशों की फायरिंग से सीओ, एसओ सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। इसमें कई घायल है। अपराधियों की धड़कपड़ के लिए आसपास जनपदों में भी हाईअलर्ट कर दिया गया है। इसको लेकर कायमगंज के दिल्ली रोड स्थिति ब्राहिमपुर बार्डर पर पुलिस ने नाकेबंदी बढ़ा दी है। हर आने जाने वालों वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पूरी सर्च करने के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है। उनका आईकार्ड भी चेक किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी दिनेश भारती ने फोर्स के साथ चेकिंग की। कंपिल में भी बदायंू, कासगंज, एटा बार्डर पर पुलिस चेकिंग करती रही। चेकिंग से बार्डर के इलाकों में हडकंप मचा रहा।