जिले के बहुचर्चित छात्रा रीता शाह अपहरण हत्या कांड के घटना का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा आरोपी गिरफ्तार
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- जिले के बहुचर्चित छात्रा रीता शाह अपहरण हत्या कांड के घटना का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्त में लेते हुए अपहरण हत्या एवं ज्यादती का मामला दर्ज करते हुए चालान किया है जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।बीते एक सप्ताह से जिले के इस नृशंस हत्याकांड को लेकर मचे उबाल मे थोड़ी ठंडक लाते हुए कोतवाली पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी आलम अंसारी के विरुद्ध धारा 376,376 (एन) 2, 302,201,पास्को एक्ट 4/6 के तहत मामला दर्ज कर घटनाक्रम का खुलासा किया।
एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे ने घटना का खुलासा करते हुए खबरनवीसों को बताया कि विगत 18 जून को लापता छात्रा रीता साहू निवासी मकरोहर शासन चौकी थाना बैढ़न के परिजनों कि रिपोर्ट पर की गई पड़ताल में प्रथम दृष्टया संदेही आलम अंसारी को गिरफ्त में लेते हुए की गई पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया पीड़ित परिवारों की शिकायत एवं स्थानीय लोगों की अपेक्षा अनुसार पूरे घटनाक्रम की सूक्ष्म पड़ताल एक विशेष टीम द्वारा कराई जा रही है घटना में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष शामिल को भी छोड़ा नहीं जाएगा
उन्होंने बताया कि एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख में टीआई अरुण पांडेय के नेतृत्व में गठित एक टीम द्वारा पूरे घटनाक्रम की तफ्तीश की जा रही है