ग्रेटर नोएडा गैस की कालाबाजारी का खुलासा
संवाददाता सुजीत कुमार गौतम बुद्ध नगर
प्रधान मान सिंह गैस एजेंसी के ट्रक संचालक द्वारा कालाबाजारी से इको कार मैं सीएनजी के टैंक में भारत के सिलेंडर द्वारा पलटी जा रही गैस
गौतम बुद्धनगर ब्यूरो के अनुसार जनपद के ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के सुत्याना में प्रधान मान सिंह गैस एजेंसी का गोदाम है जिसका हेड ऑफिस दादरी में मेन रोड पर हे गैस की कालाबाजारी का एक मामला बेहद चौंकाने वाला सामने आया है जिसमें प्रधान मान सिंह गैस एजेंसी दादरी के एक ट्रक द्वारा जिसमें भरे हुए सिलेंडर रखे हैं पास में ही खड़ा एक कर्मचारी जो प्रधान मान सिंह गैस एजेंसी का ही है आपको बताते चलें की एक इको गाड़ी में सीएनजी खत्म हो जाने के बावजूद प्रधान मान सिंह गैस एजेंसी के ट्रक संचालक व ट्रक पर तैनात एजेंसी के हेल्पर द्वारा
गैस की कालाबाजारी में मौके पर मीडिया कर्मी के कैमरे में कैद हुए प्रधान मान सिंह गैस एजेंसी का कर्मचारी
एक सिलेंडर एको कार सवार को 850 रूपये में बेचा गया जबकि सीएनजी की गाड़ी में भारत गैस के सिलेंडर से गैस रिसाव करना एक अपराध की श्रेणी में आता है ऐसे में प्रधान मान सिंह भारत गैस एजेंसी दादरी की कालाबाजारी का मामला प्रकाश मैं आया है जिससे साफ तौर पर प्रतीत होता है कि आखिरकार गैस एजेंसी मालिक द्वारा कालाबाजारी कर सिलेंडर बेचे जा रहे हैं उधर जिला पूर्ति निरीक्षक से फोन पर वार्ता करनी चाही लेकिन संपर्क नहीं हो सका जनपद में धड़ल्ले से हो रही गैस की कालाबाजारी की रोकथाम हेतु जिला पूर्ति अधिकारी अभी भी अंधेरे में तीर चला रहा है