ग्राम पंचायत हरदी कोटेदार गरीबो के पेट पर लात मारकर अपने जेबे भरकर हुआ मालामाल ग्रामीणों मे आक्रोश जिला कलेक्टर से आवेदन कर की कार्यवाही की मांग
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- प्रशासन कोटेदारों को तो जैसे भूल ही गई हो बड़े अधिकारी भूल गए हैं की इस लॉक डाउन में गरीब अपना गुजर बसर कैसे कर रहा है उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाला राशन भी गरीब का छीना जा रहा है कोटेदार अपने जेब भरने में लगे हैं ऐसा ही एक मामला शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम कुसमहरा हरदी विक्रेता धीरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू का आया जहां पर राशन को मनमानी तौर पर विक्रय किया जा रहा है समुचित विक्रय वितरण ना कर कालाबाजारी की जा रही है गांव वालों का कहना है कि धीरेंद्र कुमार पांडे द्वारा अपने ही घर में शासकीय खाद्यान्न रखकर कालाबाजारी करते है
कोटेदार अपना जेब भरने के लिए जनता के हक को मारकर अपना जेब भर रहे हैं जो चीज जनता को सस्ते में मिलना चाहिए वही चीज जनता को महंगे में मिल रही है गांव वाले का कहना है कि मिट्टी का तेल ₹40 लीटर हरदी कोटा से जनता को दिया जा रहा है और दाल 2 केजी ना देकर जनता को गुमराह करके 1 केजी दिया जा रहा है
ऐसा कोटेदारों के ऊपर प्रशासन कब करेगी जांच एवं कार्यवाही कोटेदार अपना ख्वाब जमा कर जनता के हक लूटने में लगे हैं।