एसपी डाॅ. अनिल मिश्र के चलाये आपरेशन में पकड़ी गई करोड़ों की अफीम,चार पकड़े गए

एसपी डाॅ. अनिल मिश्र के चलाये आपरेशन में पकड़ी गई करोड़ों की अफीम,चार पकड़े गए


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय व उनकी टीम ने बडी सफलता हासिल करते हुए तस्करी   के लिए ले जाई जा रही अवैध अफीम को पकड लिया। साथ ही पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा कर बहादुर टीम की पीठ थपथपाई है। 


शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय को सूचना मिली कि डीसीएम संख्या यूपी 25 सीटी 4892 पर अवैध अफीम बरेली ले जाई जा रही है। जिस पर उन्होने अपनी टीम के दरोगा मो0 अकरम, राजीव कुमार, सिपाही सुमित पंकज गौतम, विश्रेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज गौतम व चालक दिनेश कुमार को लगा दिया। पुलिस टीम ने रात्रि में शहर के सातनपुर मंडी के पास डीसीएम को पकड लिया। पुलिस को डीसीएम के अन्दर एक करोड़ कीमत की दस किलो अफीम बरामद हुई। वहीं पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जिनके नाम भानु प्रताप पुत्र राधेश्याम निवासी कौरेरा फैजगंज बेहटा बदायूं, तेजपाल , रतनेश पुत्रगण होरीलाल निवासी शेखपुर अलीगंज बरेली सहित महिपाल पुत्र तेजराम निवासी कमालपुर अलीगंज बरेली है। पुलिस की पूछतांछ में आरोपियों  ने बताया कि वह झारखण्ड से अफीम की तस्करी कर बरेली में खासे दामों में बेंचते है। पुलिस कप्तान डा0 अनिल मिश्र ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को जानकारी दी।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image