देवरिया अम्बेडकर नगर वार्ड का अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण साफ-सफाई का लिया जायजा

देवरिया अम्बेडकर नगर वार्ड का अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण साफ-सफाई का लिया जायजा 


संवाददाता सोनू कुमार यादव रिटर्न विश्वकाशी



देवरिया रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- (सू0वि0) 10 जुलाई। नगरपालिका देवरिया अन्तर्गत अम्बेडकर नगर वार्ड का निरीक्षण जनपद के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव राजनैतिक पेंशन राजन शुक्ला ने द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होने साफ-सफाई आदि का जायजा लिया तथा लोगो से पुछताछ कर इसकी जानकारी भी की।



अपर मुख्य सचिव श्री शुक्ला ने जब सफाई के संबंध में लोगो से पुछा तो सभासद श्याम सुन्दर कनौजिया एवं निवासी रामनरेश द्वारा बताया गया कि सफाई का कार्य नियमित रुप से होता है, सफाईकर्मी आतें है। टूटी सडक को देखा, बताया गया कि अमृत योजना के तहत जल निगम विभाग द्वारा टोटी/पाईप लगाने का कार्य किया गया है,



परन्तु पैचिंग का कार्य नही किया गया है। अधिशासी नगरपालिका सत्य प्रकाश सिह द्वारा बताया गया कि जल निगम विभाग को शहर में इस तरह तोडे गये सडको की पैचिंग को ठीक करने के लिये कहा गया, परन्तु अभी तक उसे दुरुस्त नही किया गया है, इस पर उन्होने अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल को निर्देश दिया कि इस कार्य को जल निगम विभाग द्वारा प्राथमिकता के साथ पैचिंग कार्य को पूर्ण करायें। मुहल्ला वासियों द्वारा बताया गया कि टोटी लगा दी गयी है, परन्तु अभी तक पानी को कनेक्शन नही दिया गया है, जिसके लिये उन्होने आवश्यक निर्देश दिये। सभासद द्वारा एक सडक को दीवार चलाकर बन्द करने का प्रकरण लाया गया, जिस पर उन्होने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित दिया कि इसका वास्तविक निरीक्षण कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। इस बीच निवासी अभय गौतम बिना मास्क का मिला, जिस पर उन्होने उसे चेताते हुए कहा कि मास्क लगाना अनिवार्य है। बिना मास्क पाये जाने पर 500 रुपये जर्माने का प्राविधान है, उसे तुरन्त मास्क लगाये जाने को कहा उसके बाद वह मास्क लगाकर सामने आये।निरीक्षण के समय परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र, अन्य संबंधित कर्मचारी गण व मुहल्लावासी आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image