छात्राओं ने किया बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र का नाम गौरांवित

छात्राओं ने किया बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र का नाम गौरांवित


जिला ब्यूरो चीफ सफीक खान बालाघाट



जिला बालाघाट मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- लांजी के शासकीय कन्या शाला की छात्रा कु. शसिकाला पिता नेतराम मरकाम ग्राम बडगांव जोंकी एक किसान की पुत्री है। वह कन्या शाला लांजी में 12 वी कला संकाय की छात्रा है जिन्होंने 90.8  प्रतिशत अंक लाकर जिले में कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है  यह  छात्रा एक सामान्य किसान परिवार की पुत्री है जब परिणाम घोषित हुआ तब इस छात्रा को मालूम नहीं चला कि उसने जिले में कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है छात्रा के पास परिणाम देखने मोबाइल नहीं था तथा विद्यायल के  शिक्षक श्री आंनद लटारे द्वारा  छात्रा के परिजनों के पास फोन कर अवगत करा कर बधाई प्रेषित की गई। शासिकला मरकाम के जिले में प्रथम आने पर संपूर्ण शाला परिसर में खुशी का माहौल रहा सभी में एक दूजे को बधाई देते हुए छात्रा एवं उनके परिजनों को बधाई प्रेषित की इसी प्रकार शाला मनीषा पिता कमल 87.4%, पूनम पिता अशोक 84.6% ,रीता पिता होश् राम 84.2%, पूजा पिता महेंद्र 83% व इशा पिता प्रभुदयाल 83%  अंक लेकर सफलता प्राप्त की छात्राओं की सफलता पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री एस के बोरकर, एल आर मुरकुटे, आंनद लटारे दिनेश वाकडे, जीडी बिसेन , अमिताआसटकर एवं किरण मानकर सहित अन्य शिक्षकगण एवं शाला की छात्राओं ने सफलता पर बधाई प्रेषित कर उजवल भविष्य की कामना की


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image