ब्रेकिंग- व्यापार मंडल (कंछल गुट) के पदाधिकारियों ने मंडी शुल्क मॉफ करने की मुख्यमन्त्री से मांग की
✍व्यूरो चीफ-अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद उत्तर प्रदेश- कायमगंज रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज - 10 जुलाई 2020 उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा नवीन मंडी स्थल के कारोबारियों पर मंडी शुल्क समाप्त करने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सचिव महोदय मंडी समिति के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी उत्तर प्रदेश शासन को भेजा। इस ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं आपके द्वारा दिनांक 5-6 2020 को मंडी अधिनियम के कानूनों में काफी परिवर्तन करते हुए मंडी शुल्क को समाप्त कर दिया था। इस कार्य के लिए हम सभी माननीय प्रधानमंत्री जी एवं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं परन्तु इस नये कानून के बाद भी नवीन मंडी स्थल के कारोबारियों पर मंडी शुल्क पूर्व की भांति लागू है। आपने दिनांक 14-6-2020 को मंडी शुल्क आधा प्रतिशत कम करने की घोषणा की थी इसके लिए हम सभी व्यापारी आपको धन्यवाद देते हैं। हमारा आपसे विनम्र अनुरोध है कि नवीन मंडी स्थल के कारोबारियों पर लागू मंडी शुल्क को तत्काल समाप्त किया जाए। हम सभी आपके आभारी रहेंगे। इस अबसर पर रामप्रकाश यादव, मनोज कौशल, अनुपम अग्रवाल, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामन्त्री अमित सेठ, सतीश चन्द्र अग्रवाल, संजीव अग्रवाल स॔सदीय महामंत्री,मुकेश वर्मा युवा नगर अध्यक्ष,रामशंकर बाथम आदि उपस्थित रहे।