बिना दुल्हन वापस लौट गई बरात

बिना दुल्हन वापस लौट गई बरात


संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर



गौतम बुद्धनगर ब्यूरो बिलासपुर हरियाणा से जाट बिरादरी का युवक बरात लेकर बिलासपुर आया। यहां आकर उसे पता चला कि वह जिस घर में बरात लेकर आया है, वह जाट नहीं जाटव परिवार की बेटी है। इसकी भनक मिलते ही बरातियों में सन्नाटा छा गया। इस बीच मौका पाकर बिचौलिया भाग गया। दुल्हन पक्ष के लोगों ने बरातियों को बंधक बना लिया। बाद में शादी की तैयारी में खर्च रकम को वापस लेकर बरात को बिना दुल्हन के वापस जाने दिया। 
बिलासपुर निवासी व्यक्ति बेटी की शादी करने की तैयारी में काफी समय से लगा हुआ था। रविवार शाम को बरात आई और खाना-पीना चल रहा था। इस दौरान वर पक्ष वालों को एक दूसरे की भाषा में फर्क दिखा। पूछताछ करने पर पता चला कि दुल्हन पक्ष का परिवार जाट नहीं, जाटव समाज से है। यह सुनकर सभी सन्न रह गए। इसके बाद फेरों की तैयारी रोक दी गई। बेटी वालों ने शादी की तैयारी में खर्च हुए 3 लाख रुपये वापस मांगे। पंचायत के जरिये 1.5 लाख रुपये पर बात तय हुई। रुपये मिलने के बाद ही बरात बिना दुल्हन के लौटी। यह घटना बिलासपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
भारतीय हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
Image