भालू के हमले से एक की मौत, एक की हालत बनी गंभीर

भालू के हमले से एक की मौत, एक की हालत बनी गंभीर


संवाददाता-संदीप शाहवाल माडा सिंगरौली



मध्य प्रदेश सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- सिंगरौली जिले माडा थाना अंतर्गत बंधौरा चौकी के समीप ग्राम करसुआ राजा मोहल्ला कनपुरा में भालू के आतंक से दहशत में है ग्रामीण जो कि आज दिनांक 22 जुलाई 2020 को समय लगभग 5: 30 बजे सुबह एक महिला जिसका नाम मंती देवी शाह पत्नी स्वर्गीय राम प्रताप शाह सुबह घर से टहलने के लिए बाहर गई तभी अचानक भालू ने हमला कर दिया जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गईl



वन विभाग की टीम ने किया घटना स्थल पंचनामा और वन विभाग के द्वारा उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दियाघटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम पूरी जानकारी को लेते हुए पंचनामा तैयार कर दुखित परिजनों को वन विभाग से मिलने वाले मुआवजा का आश्वासन भी दिया साथ ही साथ इस पूरे घटनाक्रम के विवेचना बारीकी से कर रही है


बंधौरा चौकी के भी पुलिसकर्मी रहे मौजूद


घटनास्थल पर बंधौरा चौकी के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे तथा पंचनामा बनाकर पूरी जानकारी को लेते हुए वन विभाग के साथ  पोस्टमार्टम की तैयारी कराने में जुटे रो-रो कर परिवार जनों का बुरा हाल


इस दुखद घड़ी में पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है साथ ही साथ अगल-बगल पड़ोसियों के घर भी कोहराम मचा हुआ है


दूसरे जगह बेतरिया में भी यही भालू ने किया हमला


प्रत्यक्षदर्शी श्री हरे कृष्ण शाहवाल के द्वारा बताया गया कि जो भालू कनपुरा मोहल्ला में हमला करके जंगल के ओर वापस जा रही थी उसी समय बेतरिया में माधव बसोर के घर के पास बनी पुल के समीप महिला आवश्यकतावस बाहर निकली थी तभी भालू ने हमला कर दिया हमला में घायल हुई रामपति पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल शाह ग्राम बेतरिया गंभीर रूप से घायल हो गई उक्त दोनों घटनाक्रम की सूचना श्री हरे कृष्ण शाहवाल के द्वारा वन परिक्षेत्रा अधिकारी बैढ़न एवं वन चौकी करसुआ राजा को दी गई जिनके द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बैठन के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है भर्ती हुई महिला को दवा का संपूर्ण खर्च वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा दिए जाने का आश्वासन दिया गया हमले में घायल हुई बेतरिया की रामपती के दवाई में जो खर्च हो रहा है उसको वन विभाग की टीम ने वहन करने का आश्वासन दिया गया है


दहशत में है ग्रामीण - इस तरह वन्य प्राणियों के हमले को देखते हुए पूरा गांव व अगल बगल गांव के लोग काफी डरे सहमे वह भयभीत हैं


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image