बरगवां पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार,लगातार हो रही कारवाहीयों से नशे के सौदागरों में मचा हड़कंप

बरगवां पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार,लगातार हो रही कारवाहीयों से नशे के सौदागरों में मचा हड़कंप


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- क्षेत्र को उड़ता पंजाब बनने से रोकने के लिए बरगवां निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही क जा रही है। जिस कारण अपराधियों में भय का माहौल बन गया है। बीते एक माह में बरगवां पुलिस द्वारा लंबे समय से अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करते हुए कई नशे के सौदागरों पर कार्यवाही की है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार कार्यवाही करते हुए बरगवां पुलिस द्वारा कुख्यात गांजा तस्कर को बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने अपराध में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है।


जानकारी अनुसार बरगवां निरीक्षक एन पी सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम तीनगुड़ी से एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा की खेप लेकर उज्जैनी की तरफ आने वाला है। जिसकी सूचना इन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव के सतत् निगरानी में टीम गठित कर ग्राम उज्जैनी मेन रोड के पास से मोटरसाइकिल सवार मुकेश कुमार नामक गांजा तस्कर को घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस को उसके पास से 6 अलग अलग पैकेट में रखे 9 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 90 हजार आंकी गई है। पुलिस ने अपराध में उपयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल जप्त की है। पुलिस ने इस कार्यवाही में कुल एक लाख 65 हज़ार का सामान जप्त करते हुए आरोपी मुकेश कुमार पिता बलवंत प्रसाद प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी गजरा बहरा थाना सरई को अपराध क्रमांक 241/20 धारा 8/20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


इस कार्यवाही में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के साथ उपनिरीक्षक आर एच सोनकर, सहायक उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह उइके, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, उमेश अग्निहोत्री, आरक्षक अमित जयसवाल, विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image