अभाविप ने मनाई बालाघाट मुख्यालय में शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती

अभाविप ने मनाई बालाघाट मुख्यालय में शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती


संवाददाता सफीक खान जिला बालाघाट म.प्र.



जिला बालाघाट मध्य प्रदेश  रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- 23 जुलाई 1906 को शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी का जन्म मध्यप्रदेश के भाबरा गांव वर्तमान में आजाद नगर में हुआ था। जिनकी जयंती आज पूरे देश के अलावा बालाघाट मुख्यालय में भी मनाई गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला एसएफएस प्रमुख विजय धामड़े और नगर मंत्री सिद्धांत गौतम के नेतृत्व में उनकी जयंती पर नगर के हनुमान चौक स्थित शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सभी परिषद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को नमन किया और उनके बताये गये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। 
इस दौरान जिला एसएफएस प्रमुख विजय धामड़े और नगर मंत्री सिद्धांत गौतम ने संयुक्त रूप से कहा कि महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी का नाम बहादुरी, राष्ट्रभक्ति और बलिदान का पर्याय है। उनके हृदय में देश एवं मातृभूमि के लिए इतना प्रेम था कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लेना शुरू किया और फिर अपना सम्पूर्ण जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया। महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की आज जयंती है। इस अवसर पर पूरा देश उनको याद कर रहा है। चंद्रशेखर आजाद भारत के उन महान क्रांतिकारियों में से एक हैं जिनके नाम से अंग्रेज कांपा करते थे। भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर परिषद के कार्यकर्ता उन्हें नमन करते है। वह एक निर्भीक क्रांतिकारी थे, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। बेखौफ अंदाज के लिए जाने जाने वाले चंद्रशेखर सिर्फ 14 साल की उम्र में 1921 में गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़ गये थे। गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को अचानक बंद कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन गये, उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व जीवन न्यौछावर कर इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया।
इस दौरान विहिप सत्संग प्रमुख दुर्गेश शर्मा, परिषद जिला जनजाति प्रमुख दिव्यांश उईके, महाविद्यालय उपाध्यक्ष हर्षित राहंगडाले नगर उपाध्यक्ष राहुल जैमी, सहमंत्री संदीप राहंगडाले, प्रखर मिश्रा, नगर एसएफएस प्रमुख शिकेन्द्र बाजनघाटे, एनसीसी प्रमुख हिमांशु बिसेन, भावना नखाते, गुरप्रीत कौर, अंकित मुरकुटे, आदित्य कामड़े, शुभम चौधरी, निखिल राहंगडाले, राहुल कौशल, अंकित तिवारी, ऋषि असाटी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
सिद्धांत गौतम, मंत्री, अभाविप


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image