सिंगरौली-आखिर नहीं दिखा बैंक मैनेजर के आदतों और चरित्र में कोई बदलाव
आर.वी न्यूज़ माड़ा संवाददाता संदीप शाहवाल
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली (माड़ा) जी हां हम आपको बता रहे हैं सिंगरौली जिले के माडा थाना अंतर्गत ग्राम कर्सुआ लाल मध्यांचल ग्रामीण बैंक यहां पर मैनेजर साहब चांदी ही चांदी नजर आ रही है कोई व्यक्ति अगर डायरेक्ट बैंक में खाता खुलवाना चाहे नहीं खोलवा सकता क्योंकि मैनेजर साहब कुछ अपने लोग वहां पर पाल रखे हैं
पहले वह परमिशन देंगे तभी तो मैनेजर साहब खाता खोलेंगे और ज्यादा इधर-उधर करने पर मैंनेजर साहब डांट कर भगा देंगे कुछ दिन पहले आप एक न्यूज़ देख रहे थे लेकिन उस न्यूज़ को देखने के बाद मैनेजर साहब के चरित्र में वास्तव में कोई बदलाव नहीं हुआ काफी ग्रामीण लोग परेशान नजर आते हैं बैंक में खाता खुलवाने के नाम से डरते हैं यही नहीं मैनेजर साहब के द्वारा पैसा चेक करवाने पर बाहर भेज दिया जाता हैं और बाहर अंगूठा लगवाने पर पैसा चेक के नाम से आधार कार्ड वाले 10 20 लेते हैं आखिर कब तक चलता रहेगा मैनेजर साहब की मनमानी