शिव राष्ट्र सेना ने आज 63 वे दिन लगातार बाटा गरीब असहाय मे राशन
संवाददाता वेद प्रकाश सिंह गोरखपुर
गोरखपुर शिव राष्ट्र सेना ने आज 63 वे दिन लगातार बाटा गरीब असहाय मे राशन कोविड19वायरस महामारी ने पुरी दुनिया मे अपना प्रकोप फैला रखा है इस न दिखने वाला वायरस ने लोगो का जीना दुस्वार कर दिया है वहीं गरीबो की रोजी रोटी छीन हो गई हैं भूखे रहने की नौबत आ गई है प्रसासन और सभी सामाजिक संगठनों ने मिल कर इस माहमारी से लड़ रहे है वहीं आज शिव राष्ट्र सेना ने लगातार 63 वे दिन गरीब असहाय लोगो मे राशन वितरण कर रही हैं शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश कुमार आल्हा प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र जयसवाल जी ने कहा कि समाज के प्रति जरूरतमंदों के मदद के आगे आना चाहिए