शासन प्रशासन की मिली भगत से अशोक साह के द्वारा किया जा रहा अवैध रेत उत्खनन, विरोध करने पर जनता के साथ मारपीट

शासन प्रशासन की मिली भगत से अशोक साह के द्वारा किया जा रहा अवैध रेत उत्खनन, विरोध करने पर जनता के साथ मारपीट


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



     यह फटो सोशल मीडिया से निकाला हुआ है जिसका सम्बन्ध इस समाचार से नही है सिर्फ काल्पनिक है


मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/सिंगरौली जिले में जब से रेत खदान संचालित हुआ है तब से विवादों का घर मंडराता हुआ दिख रहा है इतना ही नहीं भरसेड़ी जैसे रेत खदान पर तो मारपीट भी हो चुका है वही उसी तर्ज पर रजमिलान में रेत खदान है रम्पा से अशोक साह के द्वारा अवैध रेत का उत्खनन करके रेत को बेचा जा रहा है वही ना जाने कितने लोगो की जमीनों को बंजर बड़ी बड़ी गाड़ियों की आने जाने से हो जा रही है कांग्रेसी युवा नेता अजय सिंह डब्बू के द्वारा अवैध उत्खनन का घोर विरोध किया जा रहा है अजय सिंह डब्बू के द्वारा खदान पर जाकर अवैध रेत के कारोबार को रुकवाया गया लेकिन जिम्मेदार मौन है। अजय सिंह डब्बू का कहना है कि अगर अवैध रेत उत्खनन होगा तो चाहे जान भले ही जाए लेकिन नदियों के सीने को छलनी नहीं होने देंगे नदिया  सूखती जा रही हैं जल संकट मंडरा रहा है लेकिन यह भाजपा सरकार नदियों में बड़ी-बड़ी पीसी मशीन लगवा कर रेत का कारोबार करवा रही है आगे अजय सिंह बब्बू ने बताया कि पूर्व महापौर रेनू शाह के पति अशोक साह के द्वारा रम्पा में अवैध रेत का कारोबार कराया जा रहा है लेकिन जिम्मेदारों का मौन हो ना कहीं किसी दिन भारी न पड़ जाए।



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image