सीबीआई ने यादव सिंह के मामले में की तीन चार्जशीट दाखिल नोएडा प्राधिकरण में गलत तरीके से टेंडर देने का आरोप
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो नोएडा प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर रह चुके और काले धन के कुबेर कहे जाने वाले यादव सिंह और उनके साथियों के खिलाफ सीबीआई ने आज गाजियाबाद की स्पेशल जज की अदालत में तीन चार्जशीट दाखिल की है
इस चार्जशीट में आरोप है कि यादव सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक इंजीनियर कंपनी को इलेक्ट्रिकल वर्क के करोड़ों रुपये के अवैध रूप से टेंडर दिए थे। सीबीआई ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन चार्जशीट दाखिल की है। नोएडा प्राधिकरण को 50 लाख से अधिक का नुकसान पहुंचाने में तत्कालीन चीफ इंजीनियर यादव सिंह के साथ नोएडा अथॉरिटी के 11 अफसरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। चार्जशीट में यादव सिंह और उसके साथियों पर आरोप लगाया गया है कि 33 केवी लाइन बिछाने में 54 लाख 28 हजार की गड़बड़ी हुई। सीबीआई ने दूसरी चार्जशीट में भी यादव सिंह के साथ नोएडा अथॉरिटी के 10 अफसरों और निजी कंपनी के खिलाफ आरोप दाखिल किए हैं। तीसरी चार्जशीट में भी यादव सिंह के साथ नोएडा अथॉरिटी के 9 अधिकारी चार्जशीट में आरोपी बनाए गए हैं। गौरतलब है कि यादव सिंह पर सीबीआई ने 17 जनवरी 2018 को मुकदमा दर्ज किया था