सरई पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते वाहन चालकों पर की कार्यवाही
आर.वी न्यूज़ संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/सरई क्षेत्र में अवैध रेत कारोबारियों के विरुद्ध जारी अभियान में थाना सरई पुलिस ने आज रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली को गिरफ्त में लेते हुए वाहन चालक एवं मालिक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश अति.पु.अधीक्षक प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन पर सरई टीआई शंखधर द्विवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई धरपकड़ में रेत लोड ट्रैक्टर चालक दलप्रताप सिंह पिता रामप्यारे सिंह व मालिक राजनाथ गुप्ता पिता रामप्रसाद गुप्ता निवासी खनुआ के विरुद्ध अप.क्र.322/20 धारा 379 414 भा.द.वि एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया है,इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर शुधांसु सिंह प्र.आर. माने खान आरक्षक रविशंकर मुकेस इवनेती शामिल रहे।