सपा प्रमुख के खिलाफ टिप्पणी करने वाले पर सपाइयों ने मुकदमा पंजीकृत के लिए दिये पत्रक
सोनू कुमार यादव उपसंपादक रिटर्न विश्वकाशी
गोरखपुर उ.प्र. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के खिलाफ एक चैनल के कार्यक्रम जिसमें 29 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी शामिल हुए थे उस कार्यक्रम की वीडियो समाजवादी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था उसी पोस्ट पर अपने फेसबुक आईडी से अभद्र कमेंट करने वाले पंकज गिरी के खिलाफ पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने कैंट थाने पहुंचकर वादी गबीश दुबे की तरफ से तहरीर दिया और अतिशीघ्र मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई
जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी करने से हम समाजवादी लोगों में काफी झोभ व जनाक्रोश है पंकज गिरी का कृत्य आपराधिक है जिस पर कानूनी कार्रवाई आवश्यक है
इस दौरान प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जियाउल इस्लाम जगदीश यादव डॉ मोहसिन खान अवधेश यादव प्रहलाद यादव मनोज यादव शहाब अंसारी राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई कपिल मुनि यादव राहुल गुप्ता गवीश दुबे नौशाद अहमद राजेश सिंह सैथवार सुरेश यादव अभिषेक यादव सुधीर यादव अर्जुन यादव भृगु नाथ निषाद संजय सिंह कमल किशोर यादव आदि मौजूद रहे