संजय नगर मे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP)घरेलु गैस एजेंन्सी के द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर ग्राहक से लुटा जा रहा रूपये ,प्रशासन अन्जान

संजय नगर मे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP)घरेलु गैस एजेंन्सी के द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर ग्राहक से लुटा जा रहा रूपये ,प्रशासन अन्जान


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर छतरपुर



मध्य प्रदेश छतरपुर- लवकुश नगर थाना अटकोहां चौकी अंतर्गत संजय नगर मे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP)घरेलु गैस एजेंन्सी के द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर ग्राहक से लुटा जा रहा रूपये ,प्रशासन अन्जान आइडियो हुआ वायरस  लॉक डाउन के समय  लोग परेशान लोगों के पास घर की सब्जी तथा आटा जैसे खाने पीने की चीजें खरीदने के लिए रुपए नहीं है लेकिन मजबूरी समझते हुए खाना बनाने के लिए गैस लेनी पड़ती है लेकिन गैस एजेंसी HP संजय नगर मैं  जनता से मजबूरियों का फायदा उठाकर ज्यादा रुपया लेकर सिलेंडर दिए जाते हैं यहां तक कि एक सिलेंडर की कीमत 620 रु. है लेकिन संजय नगर एजेंसी में 650 रु. का सिलेंडर दिया जाता है लोग कहते हैं तो लोगों को डिलीवरी चार्ज का खर्चा बताया जाता है। लूट रहे HP गैस एजेंसी संजय नगर  में बैठे-बैठे ले रहे हैं इसके बाद भी गैस एजेंसी को कोई आंच नही बिना होम डिलीवरी किये बिना उपभोक्ताओं से ली जा रही अधिक राशि प्रशासन चुप , संजय नगर/ के गकस्बे में स्थित HP गैस एजेंसी संचालक द्वारा सिलेंडर वितरण में जमकर अनियमिततायें बरती जा रही उपभोक्ताओ से निर्धारित दर से ज्यादा राशि लेकर उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है गैस संचालक के इस रवैये से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है उपभोक्ताओं ने बताया कि संजय नगर एच पी गैस एजेंसी के संचालक द्वारा कभी भी होम डिलीवरी नही की जाती जबकि मौजूदा स्थिति में एक सिलेंडर की इस माह 620 रुपये है संचालक द्वारा बिना होम डिलीवरी किये ही प्रति सिलेंडर 650रुपए ासे 650 रुपये से ज्यादा भी लिए जा रहे यानी औसतन  30 से 40 रुपये प्रति एक सिलेंडर पर संचालक द्वारा अधिक राशि लेकर लोगो को ठगा जा रहा है लोगों ने बात की तो वैभव विश्वकर्मा के द्वारा स्पष्ट रूप से रिकॉर्डिंग में कहा जा रहा है कि 650 रुपए हमारे यहां का रेट है और हम इतना एक्स्ट्रा लेते हैं गैस एजेंसी गढ़ी मलहरा में हैं आप वहां से उठा सकते हैं लेकिन संजय नगर में लोगों से डायरी लेकर सिलेंडर वहीं से दिए जाते हैं एच पी का पेट्रोल पंप से नेहा विश्वकर्मा संचालक का कहना है कि हमारे यहां डिलीवरी चार्ज रुपया लगता है वहां से लाने का खर्च पड़ता है इसलिए हमें हैं एक्स्ट्रा लेते हैं


स्थानीय लोगो का आरोप है कि एजेंसी संचालक द्वारा सिलेंडरों की कालाबजारी करने गैस एजेंसी के संचालक लगे वैभव विश्वकर्मा की लापरवाही के चलते एजेंसी संचालक द्वारा उपभोक्ताओं से अधिक राशि बसूल कर उनसे प्रति सिलेंडर अधिक राशि 30 से ₹40 लेकर ठगा जा रहा है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image