सहयोग वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने शहीदों को दिया श्रद्धांजलि।
संवाददाता औरंगजेब जौनपुर
जौनपुर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- जलालपुर सहयोग वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने गलवाल में शहीद हुए शहीदों पर पुष्प व माला अर्पण किया था कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया था चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर चीन के द्वारा किए गए कार्य घोर निंदा किया गया व चीन चेतावनी दिया गया की चीन होश में आ जाए संस्था के अध्यक्ष एजाज अहमद ने सभी सदस्यों से कहा कि स्वयं ही नहीं अपने आसपास के लोगों को करिए कि वे चीन की किसी भी सामान का प्रयोग ना करें वह हर दिन कम से कम लोगों के मोबाइल से चीनी एप्लीकेशन को डिलीट कराएं व संस्था के ग्रुप मैं इनकी जानकारी दें उक्तअवसर पर रतन लाल मौर्या,भूलन भारती, उमाशंकर यादव, राजेश सिंह, दिलबहार, अर्जुन, उमेश, महेंद्र मौर्या, नीरू अहमद, चंदन सोनकर, ज्ञानदास मौर्या, रोहित, मोहम्मद शाहिद ,विनोद ,राजेश, विनय सिंह मनोज आदि लोग मौजूद रहे।