सघन वाहन चेकिंग में फर्राटा मारने वाले नाबालिग, आवारागर्दी करने वाले 20 युवक की दो पहिया एवं एक चार पहिया वाहन जप्त
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे संवादाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की तलाश हेतु तत्पर दिखी मोरवा पुलिस ने आज एक साथ कई चौराहों पर चेकिंग लगा दी। एक साथ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगाई गई चेकिंग से देर शाम वाहनों में केफर्राटे भरते नवयुवक व नाबालिगों में दहशत का माहौल* बन गया। असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा यह कदम उठाया गया है।
गुरुवार शाम मोरवा थाना क्षेत्र के शुक्ला मोड़, एलआईजी चौराहा, दूधिचुआ रोड, बूढ़ी माई रोड आदि स्थानों पर एक साथ वाहन चेकिंग कर कईयों के चालान काटे। वहीं तफरी में निकले नव युवकों को फटकार लगाते हुए 20 दो पहिया वाहन एवं एक चार पहिया वाहन भी जप्त किया। गौरतलब है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए कई नवयुवक बीते समय में दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं। मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने इस बार अपने सख्त तेवर अपनाते हुए नाबालिगों के अभिभावकों को थाने बुलाकर उन्हें समझाइश दी एवं चालान काट कर ही वाहन छोड़े गए।