रिस्तेदारी का दबाव बनाकर बलात्कार करने वाला आरोपी 24 घण्टे के अन्दर हुआ गिरफ्तार। 

रिस्तेदारी का दबाव बनाकर बलात्कार करने वाला आरोपी 24 घण्टे के अन्दर हुआ गिरफ्तार। 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-  पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली प्रदीप शेण्डे के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश पाठक के  सतत निगरानी में थाना प्रभारी वैढन अरुण कुमार पाण्डेय को बड़ी सफलता मिली जब 24 घण्टे के अन्दर बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार।


 मिली जानकारी दिनांक 26/06/2020 को पीडिता निवासी घुरीताल थाना वैढन आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की इसके जीजा के मौसी का लड़का सूरज साह पिता शिवप्रसाद साह निवासी कल्हुई थाना माड़ा का रहने वाला है जो वर्ष 2016 से रिस्तेदारी होने के कारण पीड़िता के घर अक्सर आता जाता रहता था। परिचय होने के कारण पीड़िता को शादी करने का प्रलोभन देकर जबरन बतात्कार करता रहा। पीड़िता द्वारा शादी करने को कहा गया तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया और धमकी दी की यदि इस संबंध में किसी को बताओगी तो तुम्हे एवं तुम्हारे परिवार को खत्म कर दूगा। महिला संबंधी अपराध की गभीरता को मद्दे नजर रखते हुये कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय ने तत्काल एक टीम रवाना की टीम आरोपी की सतत तलाश मे थी आरोपी थाना माड़ा क्षेत्र से  छत्तीसगढ़ तरफ फरार होने की फिराक में था। टीम द्वारा आरोपी को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सूरज साह पिता शिव प्रसाद साह निवासी कल्हुई थाना माड़ा के खिलाफ अपराध क्रमांक 560/2020 धारा 366, 366ए, 376(1), 376(2) (एन), 450, 506 भादवि 5 एल, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।


उल्लेखनीय योगदान : थाना प्रभारी वैढन अरुण कुमार पाण्डेय, उनि. मुकेश झारिया, उनि. शीलता यादव, प्र.आर सूर्यभान, दीपनारायण, अरुण पटेल, आर. पंकज सिंह, दीपक, महेश पटेल एवं म.आर अर्चना तिवारी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।


 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image