रजमिलान (छन्दा) सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां

रजमिलान (छन्दा) सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे संवादाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- सिंगरौली जिले के  माणा थाना के अंतर्गत रजमिलान छन्दा शासकीय प्राथमिक पाठशाला नवीन विद्यालय के सामने सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में दुकान एवं खरीदार बिना मास्क लगाए लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिया गया है, लेकिन हफ्ते के हर गुरुवार को भीड़ देखकर लगता है कि इनको संक्रमण का खतरा नहीं है।
ग्राम  पंचायत रजमिलान छन्दा के बगल मे सब्जी मार्केट में 100 सैकड़ों से अधिक सब्जी सहित किराना, मछली और मुर्गे की दुकानें लगती है। जो बिना मानक के कम दूरी पर सब्जी दुकान लगाते हैं। जिससे आने वाले खरीदारों एक ही जगह भीड़ जुट जाती है। जिससे संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।



जबकि जिला प्रशासन द्वारा सब्जी दुकानों को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी पर ही दुकान लगाने का निर्देश जारी किया गया है और खरीदार को भी सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं है कि जिला प्रशासन को रजमिलान छन्दा सब्जी मंडी में लग रहे लोगों के जमावड़े के बारे में मालूम नहीं है। बता दें कि माणा थाना से महज 10 किलो मीटर की दूरी पर यह बाजार लगता है। जिसमें लगभग हजारों की संख्या में खरीदार सब्जी सहित अन्य सामानों की खरीदारी करते हैं। लेकिन लॉकडाउन को पालन कराने के लिए प्रशासन गंभीर नहीं हो रहा है।लॉकडाउन बाद भी आम लोग इसका मजाक उड़ाने में लगे हैं। प्रशासन के बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों में लॉकडाउन के प्रति सजगता नहीं है,जो कभी भी खतरे की घंटी बजा सकती है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image