फर्रुखावाद ब्रेकिंग- विधायक टीम के सदस्य की पहल पर जिलाधिकारी ने विक्षिप्त दिव्यांग को दी राहत
✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखाबाद रिटर्न विश्वकाशी रिटर्न विश्वकाशी- जिला मुख्यालय स्थित कचहरी को जाने वाली सड़क पर स्थित विकास भवन मार्ग की मोड़ व न्यायाधीश आवास के समीप सड़क के किनारे एक अर्ध विक्षिप्त दिव्यांग पिछले चार-पांच दिन से भूखा प्यासा अर्धनग्न अवस्था में बैठा था । इस मार्ग से आने जाने वाले किसी संभ्रांत व्यक्ति या अधिकारी ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया ।जब इसकी सूचना सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी टीम के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता शैलेंद्र मिश्रा को मिली तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक का हालचाल लिया। साथ ही उन्होंने उसे राहत पहुंचाने के लिए पहल की उनकी पहल की सच्चाई जानकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने उस अर्ध विक्षिप्त दिव्यांग युवक को कपड़े भोजन के लिए बिस्किट आदि उपलब्ध कराते हुए समुचित रूप से राहत पहुंचाई। इस मामले में पूछे जाने पर अधिवक्ता शिवेन्द्र मिश्रा ने कहा कि किसी लाचार या जरूरतमंद की सहायता के लिए हैसियत की नहीं नियत की जरूरत होती है।