फर्रुखावाद ब्रेकिंग-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ किया योग
✍ व्यूरो न्यूज - अनुराग सिंह गंगवार फर्रुखावाद
फर्रुखावाद रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज - कायमगंज 21/06/2020 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ किया योग,विश्व योग दिवस के अवसर पर कायमगंज कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा० विनय प्रकाश राय ने प्रातः काल में अपने पुलिस कर्मियों के साथ योगाभ्यास किया। उन्होने टीम को योगा के बारे में विस्तृत जानकारी दी कहा कि योगा से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है तभी मन स्वस्थ रहता है तथा अनेक प्रकार की बीमारियों से भी बचाव होता हैं। सुवह - शाम योगाभ्यास जरूर करना चाहिए जिससे हमारी इम्यूनिटी पावर मजबूत होती है।