नए प्रभारी को यातायात थाने की कमान सौंपी गई जिससे यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/ शहर की यातायात व्यवस्था पर न जाने किसकी नजर लग गई है। एक लंबे समय से बेपटरी चल रही ट्रैफिक व्यवस्था न जाने कब पटरी पर आएगी..? नए प्रभारी से काफी उम्मीदें थी कि वर्षो से चली आ रही यह बदहाली दूर होगी लेकिन उन उम्मीद भरी निगाहों को नए प्रभारी उतना संतुष्ट नही कर सके जितनी लोगो को अपेक्षा थी। बहरहाल सड़क के किनारे वाहनों की कतार,बाजार के दिन सड़क जाम,चौराहों पर पुलिस नजर नही आती। इन अव्यवस्थाओ के बीच समझ नही आता कि आखिर कैसे जिले की ट्रैफिक चलेगी..?
अरमानों पर फिरता दिख रहा पानी,पटरी पर नही लौटी व्यवस्था
जिले में यातायात थाने में एक से बढ़कर एक धुरंधर आये गए। कुछ के रहने से व्यवस्थाएं लगभग ठीक रही कुछ के रहने से कुछ खास परिवर्तन नही हुआ,हालांकि इस बार लगभग 400 किलोमीटर की दुरी तय कर आये श्री द्विवेदी को थाने की कमान सौंपी गई है। श्री द्विवेदी को कमान संभाले लगभग एक सप्ताह बीतने को चला लेकिन बेपटरी व्यवस्था को देखकर साफ दिख रहा है कि नए प्रभारी भी व्यवस्था सुधारने को लेकर गंभीर नही है।
बदहाल व्यवस्था,खरख़ासी की लड़ाई..?
जैसे जैसे थाना प्रभारी का बदलाव होता है। वैसे ही सिपाहियों में भी खलबली सी मच जाती है कि नए प्रभारी किस मिजाज के होंगे, कार्य-प्रणाली कैसे होगी। कारखासी का जिम्मा किसको सौंपेगें..? पहले के जैसे इस बार भी नए थाना प्रभारी के आते ही सिपाही से लेकर सिंगल स्टार के मन में इन सब प्रश्नों को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि इस बात की चर्चा जोरों पर है कि साहब अपने नजदीकी कर्मी को बुलाने में लगे है.? अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा