मुसीबत कोरोना वायरस शवों को दफनाने के लिए खोदना पड़ रहा तीन से चार गुना गहरा गढ्डा

मुसीबत कोरोना वायरस शवों को दफनाने के लिए खोदना पड़ रहा तीन से चार गुना गहरा गढ्डा


संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर



गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो कोरोना से देश का हाल बदतर होता जा रहा है स्थिति ऐसी है कि श्मशान और कब्रिस्तान में शव को जलाने व दफनाने के लिए लाइन लग रही है दिल्ली में अधिक कोरोना वायरस यदि मृतकों की संख्या बढ़ती जाएगी तो कब्रिस्तान में जगह कम पड़ जाएगी पहले आम शव को दफनाने के लिए 4 फुट का गड्ढा खोदना पड़ता था लेकिन कोरोना के शव को दफनाने के लिए 12 से 15 फुट का गड्ढा खोदना पड़ता है


जदीद कब्रिस्तान एलेस्लाम के मैनेजिंग कमेटी में असिस्टेंट सेक्रेटरी एडवोकेट मसरूर हसन ने बताया कि हमारे यहां कब्रिस्तान में 1 अप्रैल से अब तक 235 बॉडी दफनाने के लिए आई है यदि इसी तरह मृतकों के शव आए तो जगह कम पड़ जाएगी उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस लाने के लिए 15 फुट का गड्ढा खोदना पड़ता है इसके लिए जेसीबी का इस्तेमाल कर रहे हैं यह पैसा मृतकों के परिजन देते हैं मसरूर ने बताया कि दुआ यहां पढ़ी जाती है लेकिन शवो को नहलाने के साथ अन्य जो क्रियाएं होती है शव को छुआ नहीं जाता है जो प्लास्टिक में लपेटा होता है इसे रस्सी की सहायता से शव को कब्र में डालते हैं
 कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण वैसे तो देश के कई राज्यों में पड़ रहा है लेकिन महाराष्ट्र दिल्ली तमिलनाडु हरियाणा पश्चिम बंगाल जम्मू कश्मीर उत्तर प्रदेश में इसकी रफ्तार काफी तेज है स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की पड़ताल करने में पता चला है कि बीते 10 दिन में इन राज्यों में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं दिल्ली में 15 दिन पहले जहां रोजाना करीब 1000 मामले आते थे वहीं अब औसतन 1300 मामले रोज दर्ज किए जा रहे हैं


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image