मोरवा पुलिस ने एक साल से फरार दो शातिर चोर दबोचे नगदी, 10 हजार बरामद
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/मोरवा चोरी कि लगातार तीन वारदातें कर नगर में दहशत फैलाने वाले एक साल से फरार दो शातिर चोरों को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।क्षेत्र के एनसीएल कलोनी में लगातार तीन चोरियां कर नगदी व गहने जेवर घरेलू पार करने वाले दोनो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से नगदी सहित गिरफ्त में लिया है । एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन शिकंजा के तहत टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दोनों शातिर चोरों में महेंद्र पाल निवासी खिरवा को चितरंगी एवं बिरझू गोंड़ को अनपरा से अंततः ढूंढ निकाला इस मामले में एक साल पूर्व दोनों के ऊपर धारा 379 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था एसडीओपी नीरज नामदेव के सतत देखरेख में की गयी इस कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर विनय शुक्ला एएसआई साहब लाल सिंह प्रधान आरक्षक डीएन सिंह जयराम गुप्ता अजय पांडेय संजय परिहार मंगलेश्वर सिंह राकेश कुमार सुबोध सिंह आरक्षक शामिल रहे