मोरवा पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर कुल 105 वाहनों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही 

मोरवा पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर कुल 105 वाहनों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



आबकारी अधिनियम के तहत कुल 5 लोगों के खिलाफ अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की गई। 


मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- थाना प्रभारी मोरवा द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा के मार्गदर्शन में आज अनियंत्रित चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही हेतु मोरवा थाना क्षेत्र के अलग-अलग भागों जिसमें शुक्ला मोड़, सीटीआई चौराहा, भूसा मोड, चटका चौराहा, गोरबी चौकी चौराहा में वाहन चेकिंग लगाकर कुल 360 गाड़ियों को रुकवा कर चेक किया गया जिसमें 105 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई जिसमें करीब 40000 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। जिसमें कोयला लोड वाहन सहित छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहन के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है तथा उन्हें हिदायत दी गई है कि यदि पुनः वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागज हेलमेट ओवरलोड के पाए जाते हैं तो सख्त कार्यवाही की जावेगी।



                                
इसी प्रकार थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर एक टीम बनाकर  अलग-अलग स्थानों से 5 लोगों को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई जिसमें सोनमती साकेत निवासी झुमरिया टोला, जयकरण सिंह निवासी बसनार, संजू साकेत निवासी पंजरेह, मान्या देवी निवासी चीताही बबई केवट निवासी चीताही को पकड़ कर उनसे करीब 40 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई।
उपरोक्त चालानी कार्यवाही में उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, सतनाम सिंह, शीतला यादव, प्रधान आरक्षक राजवर्धन सिंह परिहार, डीएन सिंह, जयराम गुप्ता, अजय पांडेय, अजीत सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, नीरज सिंह, आरक्षक संजय सिंह परिहार, राहुल सिंह, विष्णु रावत, राजन बागरी, सुबोध सिंह, महिला आरक्षक शशिबाला सिंह, जय अंजली दुबे सहित गोरबी चौकी का स्टाफ शामिल थे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image