क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने हेतु थाना मोरवा पर हुई निगरानी,बदमाशो की परेड,निरीक्षक ने दिलाई अपराध न करने की शपथ

क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने हेतु थाना मोरवा पर हुई निगरानी,बदमाशो की परेड,निरीक्षक ने दिलाई अपराध न करने की शपथ


आर.वी न्यूज़ संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/लॉक डाउन के बीच क्षेत्र में मंचन बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री टी के विद्यार्थी के मार्गदर्शन में गुरुवार शाम थाना मोरवा में निरीक्षक मनीष त्रिपाठी और समस्त थाना स्टाफ के द्वारा कुल 24 निगरानी बदमाशो एंव गुंडों को थाने पर उपस्थित करवाया गया।



इस दौरान उनके रहन सहन, गुजर बसर, परिवार, बैंक खाता, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर,समग्र आई डी इत्यादि की जानकारी ली गई। साथ ही सालों से पेंडिंग अपराधों के निराकरण की भी प्रति प्राप्त की गयी। इस दौरान उन्हें अच्छे आचरण करने एंव पुलिस के सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिये भी कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया है। साथ ही 5 वर्षों के दौरान किसी मामले में संलिप्त नहीं रहने वाले निगरानी बदमाशों को आगामी समय में माफी देने की कार्यवाही की बात कही गई। जिससे निगरानी बदमाशों में सुधरने की ललक जागे। इस प्रकार निगरानी बदमाशों की परेड से पुलिस विभाग के लोगों को उनकी जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही इससे क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए भी इसे जरूरी बताया गया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image